गोविंद लैब बना लोगो का सहारा: डॉक्टर कुछ पैसों में ही मरीजो को कर देते हैं ठीक

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया: जहाँ आज कल महगाई सातमें आसमान को छू रही है और डॉक्टरों की भी लूट कसुट काफी बढ़ गई है और बीमारियों ने भी लोगो को जकड़ रहा है जिस बजह से अमीर लोग तो अपना इलाज कही न कही बड़े अस्पताल में करवा लेते हैं लेकिन गरीब लोग केवल सरकारी सिविल अस्पताल तक सीमित रह जाता है। जहाँ अस्पताल में भी डॉक्टर द्वारा लिखी हुई दवाई भी लोगो तक पूरी नही मिलती वो भी गरीब लोगों को महंगे दामो में बाहर से लेनी पड़ती है और डॉक्टर द्वारा लिखे हुए टैस्ट में मंहगे दामो पर बाहर से करवाने पड़ते हैं।

Advertisements

इस बीच चुड़वाल चुंगी रोड़ स्थित गोविंद लेव वाले दे रहे हैं हर वर्क के लोगो को सहारा यहा के डॉक्टर अखिलेश कुमार पिछले लंबे सालो से लोगो की सेवा कर रहे हैं जिन्हें पैसों का कोई भी लालच नही है और तो और इनकी लैब में कोई मरीज खून की जांच करवाने जाता है तो यह अपने मरीज को भी आधे दामो में खून की जांच कर मरीज को रिपोर्ट दे देते हैं अगर कोई किसी भी प्रकार का बीमार मरीज इनके पास दवाई लेने के लिए चला जाता है तो यह मात्र 20 रुपये में मरीज को ठीक कर देते हैं सुबह इनकी लैब खुलते ही मरीजो का तांता इनकी दुकान पर लग जाता है और मरीजो की सेवा करते करते करीब रात 11 बज जाते हैं डॉक्टर अखिलेश कुमार के पास बहुत दूर दूर से मरीज दवाई लेने के लिए पूछते हैं डॉक्टर अखिलेश कुमार में ऐसा कोई भगवान का दिया हुआ जादू है कि आधे मरीज तो वह बिना दवाई के अपनी बातों से ठीक कर देते हैं आज के युग मे भी ऐसे भलेमास डॉक्टर हैं जिनको को मसरीजो को लूटने में नही बल्कि उनके दर्द को अपना दर्द समझने और मात्र 20 रुपये में दवाई दे कर ठीक करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here