पंजाब सरकार द्वारा आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 20 करोड़ रुपये की राशि जारी

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़): स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा के दिशा-निर्देशों के अनुसारआयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आज निजी और सरकारी अस्पतालों को 20 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत गत 3 वर्षों से लगभग 44.04 लाख लाभार्थी परिवारों को 5 लाख रुपए तक की कैशलैस स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान दी जा रही हैं।

Advertisements

अब तक 1609 करोड़ रुपए से अधिक लागत के लगभग 13.50 लाख इलाज करवाया जा चुका है और लगभग 80 लाख स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस वर्ष सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों को कुल 200 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। पंजाब सरकार पात्र लाभार्थी परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और क्लेम का समय पर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है। योग्य लाभार्थी अपना कार्ड प्राप्त करने के लिए निकटतम सूचीबद्ध / सरकारी अस्पताल, सीएससी केंद्र या सेवा केंद्र तक पहुंच सकते हैं। और अपनी पात्रता की जांच करने के लिए विभाग की वेबसाइट www.sha.punjab.gov.in पर पहुंचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here