समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट ने सेवा भारती के सहयोग से कुष्ठ आश्रम में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कुष्ठ रोग से प्रभावित भाई बहनों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रहे सामाजिक संगठन समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से आदर्श कुष्ठाश्रम आदमवाल रोड में सेवा भारती के सहयोग से नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ सेवा भारती के प्रधान दर्शन कौशल ने किया। इस अवसर पर सेवा भारती के बीके भारद्बाज, चन्द्रशेखर गौतम, वरियाम सिंह मिन्हास, परमजीत सिंह वालिया, कश्यप कुमार शर्मा व अश्वनी सोनी उपस्थित रहे।

Advertisements

चिकित्सा शिविर में कुष्ठ रोगियों के घावों की मरहम पट्टी और शल्य चिकित्सा के साथ-साथ सामान्य स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह अत्याधुनिक तकनीक से 19 प्रकार की रक्त जांचें की गईं। अनुभवी चिकित्सकों द्बारा परामर्श के पश्चात आवश्यकतानुसार दवाएं-इन्जैक्शन मुफ्त वितरित किए गए। शहर के जाने माने सिंगला स्टील इन्डस्ट्री के मालिक संजीव सिंगला ने फल वितरित करने के साथ साथ समर्पण फाउंडेशन को पवित्र सेवा कार्य करने हेतु धनराशि भी अर्पित की। शिविर के लाभार्थियों ने इस सेवा की प्रशंसा की और ऐसे शिविर लगते रहें, ऐसी कामना की।

शिविर में उपस्थित समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रदीप ने संगठन के कार्यों की जानकारी दी। ट्रस्ट की ओर से सेवा भारती के सदस्यों, संजीव सिंगला एवं कुष्ठाश्रम के प्रधान को सम्मानित किया। चिकित्सीय दल में डाक्टर पूजा, डा. उत्कर्ष, डा. जितेन्द्र सिंह, सन्तोष रानी व सूरज कुमार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here