भारतीय इतिहास संकलन समिति द्वारा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एक संगोष्ठी का किया गया आयोजन

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। जोधामल मार्ग स्थित संज्ञान वैदिक अध्ययन केन्द्र में भारतीय इतिहास संकलन समिति द्वारा अमृत महोत्सव के अन्तर्गत इतिहास का स्वरूप, महत्व और उसके संरक्षण में हमारा योगदान नामक विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डी ए वी एजुकेशन कालेज के डायरेक्टर प्रो श्याम सुंदर शर्मा जी ने की।प्रो कृष्ण मुरारी शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए विश्ववेश्वरानंद विश्वबंधु शोध संस्थान के पूर्व चेयरमैन प्रो गणेश दत्त भारद्वाज ने मुख्य वक्ता के नाते  अपना शोध पत्र वाचन किया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जो समाज अपने इतिहास को याद नहीं रखता समय उसको मिटा देता है। पत्र वाचन उपरान्त प्रो एन सी पण्डा, प्रो कन्हैया लाल पराशर , डॉ धर्मपाल साहिल, डॉ पंकज शर्मा , प्रो कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रो कृष्णा सैनो, शोध छात्र शिवम्, दोपेश, हर्षस्वरूप आदि उपस्थित विद्वानों ने संगोष्ठी में भाग लिया तथा अपने अपने विचार व्यक्त किए।डा जे एस सोहल ने संगोष्ठी में देशभक्ति के गीत गाकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इतिहास संकलन समिति पंजाब प्रदेश के विद्वत प्रमुख प्रो एन सी पण्डा ने मंच संचालन किया।अंत में संज्ञान वैदिक अध्ययन केन्द्र के प्रबन्धक कृष्ण चौबे ने आये सभी विद्वानों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here