स्पैशल स्कूल, जहान खेलां का रिलायंस फाउंडेशन, चौहाल की टीम ने किया दौरा

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल, जहान खेलां का रिलायंस फाउंडेशन, चौहाल, होशियारपुर की टीम ने दौरा किया। इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटिड होशियारपुर के अशीष नारायण तथा भुपिंद्र सिंह ने स्कूल को फिजियो थेरेपी की मशीन भेंट की। इस फिजियो थेरेपी मशीन की कीमत लगभग 75000 रु है । इसके साथ ही ट्रेड मिल, स्टैटिक साईकल, ट्रैम्पोलाईन, रोलेटर वॉकर, स्विस बॉलस इत्यादि फिजियो थेरेपी  उपकरण भेंट किए।

Advertisements

आशादीप वेलफेयर सोसायटी के प्रधान स. तरनजीत सिंह सी.ए. ने रिलायंस की टीम का स्वागत किया तथा स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होने रिलायंस टीम के सदस्यों को बताया कि हमारे स्कूल में फिजियो थेरेपी , स्पीच थेरेपी, सेनसरी थेरेपी स्पैशल बच्चों को निःशुल्क दी जाती है । सेरेबल पालसी से पीडि़त बच्चों को फिजियो थेरेपी  की बहुत जरुरत होती है। अभिभावक जिन बच्चों को गोद में उठा कर लाये थे आज वे चलने में सक्षम हो गए हैं और अपने दैनिक कार्य कर सकते हैं। 

इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सचिव हरबंस सिंह, हरमेश तलवाड़, मलकीत सिंह महेरु, कोर्स कोऑर्डीनेटर बरिंदर कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा, स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे। आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने रिलायंस फाउंडेशन टीम का धन्यवाद किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here