लूट को अंजाम देने वाले 2 लुटेरे गोबिंदा और बिंदर मौके पर काबू, 1 पिस्टल, 2 कारतूस व 1120 नशीली गोलियां बरामद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/इंद्रजीत सिंह। पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकारवार्ता में जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल ने बताया कि अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ पुलिस ने लूटपाट को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार करके उनसे हथियार एवं नशीली गोलियां बरामद करने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पैक्टर बलविंदर पाल की अगुवाई में बनाई गई टीम को यह सफलता मिली है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि 6 फरवरी 2023 को विशाल पुत्र राजिंदर कुमार निवासी भगत नगर, थाना माडल टाउन अपने किसी काम से भंगी चोअ बांध से होते हुए टांडा चौक नई सब्जी मंडी की तरफ जा रहा था कि रास्ते में तीन लोगों ने उसे घेर कर पिस्टल की नोक पर सोने की चेन लूटी थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए दो लुटेरों गुरविंदर सिंह उर्फ गोबिंदा पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव खख, थाना टांडा तथा हरविंदर सिंह उर्फ बिंदर पुत्र संतोख सिंह निवासी गांव काठे अधिकारे, थाना बुल्लोवाल को काबू करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने उनसे एक पिस्टल (32 बोर), 2 कारतूस तथा 1120 नशीली गोलियां बरामद की।

जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि आरोपी गोबिंदा के खिलाफ पहले भी थाना तलवाड़ा में धारा 392/411, 120-बी तथा 25/54/59 आर्मस एक्ट के अलावा थावा भोगपुर, थाना टांडा, थावा दसूहा, 2 मामले थाना गढ़दीवाला, थाना सिटी होशियारपुर, थाना तारागढ़ पठानकोट तथा थाना डिवीजन नंबर 6 जालंधर में विभिन्न धाराओं के तहत कुल 9 मामले दर्ज हैं। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here