केन्द्रीय स्वास्थय मन्त्री से मिले आश्वासन के बाद देश भर के कैमिस्टों का प्रदर्शन हुआ स्थगित 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। ई-फार्मेसी के खिलाफ देश के 12 लाख कैमिस्टों की ओर से 15 फरवरी को किए जाने वाला हल्ला बोल प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पी.सी.ए. के प्रवक्त्ता रमन कपूर ने बताया कि ऑन लाईन दवाईयां बेचने वाली कम्पनियां सोची समझी साजिश के तहत देश के कैमिस्ट कारोबार को प्रभावित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कैमिस्टों द्वारा विभिन्न राज्यों में हाई कोर्ट मे दायर केसों मे स्टेअ मिलने के बावजूद भी ई-फार्मेेसी पर रोक न लगाना चिन्ता का विषय है जिसके खिलाफ ऑल इण्डिया आर्गेनाईजेशन के नेतृत्व में 15 फरवरी को राष्ट्रीय स्तरीय हल्ला बोल प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया था।

Advertisements

जिसके तहत 15 फरवरी को देश के सभी जि़ला हैड क्वाटर, तहसील हैड क्वाटर पर रोष प्रदर्शन करना था तथा सभी दवा विक्रेताओं ने दो घंटे की हड़ताल करनी थी। लेकिन केन्द्रीय स्वास्थय मन्त्री की ओर से ऑल इंडिया कैमिस्ट के अध्यक्ष जे.एस. छिन्दे एवं उसके साथ गए शिष्टमंडल के साथ बैठक करके उन्हें आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय में ड्रग एक्ट में बदलाव करके उनकी समस्याओं का हल किया जायेगा। इस बैठक में सरकार की अन्य ऐजंसियों के साथ ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया भी मौजूद थी। केन्द्रीय मन्त्री से मिले इस आश्वासन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के आहवान पर सभी कैमिस्टों ने उक्त राष्ट्रीय स्तर हल्ला बोल प्रदर्शन को स्थगित कर दिया। लेकिन अगर केन्द्र सरकार ने अपना वायदा पूरा न किया तो देश के कैमिस्ट चुप नहीं बैठेंगे और हल्ला बोलने के लिए तैयार रहेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here