श्री महारानी सभा मंदिर में होली उत्सव पर भजन संध्या आयोजित

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। आ श्याम तेरे ते रंग पावा के भजनों पर झूमते हुए भक्तजनों ने भगवान श्री राधा कृष्ण जी के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। यह धार्मिक दृश्य श्री महारानी सभा मंदिर में होली उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित भजन संध्या में गायक खुशप्रीत एंड राजन राज करतारपुर वालो की प्रस्तुति दौरान देखने को मिला। उल्लेखनीय है मंदिर प्रबंधक कमेटी ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ करवाया।

Advertisements

कार्यक्रम में भक्तजनों ने मधुर कीर्तन का रसपान किया। इस दौरान भक्तजनों ने फूलों व गुलाल के साथ होली खेलकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेंट की। भक्तजनों ने दोनों हाथ जोडक़र प्रभु चरणों में सुख शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मंदिर प्रांगण में होली उत्सव को लेकर की मनमोहक सजावट आकर्षण का केंद्र बनी। कार्यक्रम में संबोधन करते हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी शशि पाठक ने कहा कि होली उत्सव प्यार व भाईचारे का प्रतीक है और वृंदावन में ब्रज की होली धार्मिक महत्ता है। उन्होंने सभी भक्तजनों को होली पर्व की शुभकामनाएं भेंट की और कहा कि भगवान श्री राधा कृष्ण सभी पर प्रेम व दया की कृपा बरसाए। उसके उपरांत आरती कर भोग प्रसाद व भंडारा वितरित किया गया। इस अवसर पर शशि पाठक, मोहित गुप्ता, अजीत कुमार, अंकित शर्मा, साहिल गुप्ता, वरु ण शर्मा, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, विक्की गुप्ता, रछपाल सिंह, कुंदन कुमार, विकास गुप्ता, कालू के अलावा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here