सरकारी कालेज, होशियारपुर में ’’ऐथलैटिक मीट’’ करवाई गई

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कालेज, होशियारपुर में कालेज के प्रिंसीपल जोगेश की अध्यक्षता में शरीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरूणा रानी तथा डॉ.परमजीत कौर के सहयोग से सैशन 2022-2023 से सम्बन्धित ’’ऐथलैटिक मीट’’ करवाई गई। इस समारोह में सुबह के सैशन में मुख्य मेहमान के तौर पर माननीय लैफ्टीनैंट जनरल जे.एस.ढिल्लों जी उपस्थित हुये। शाम के सैशन में माननीय रिटायर प्रिंसीपल देशबीर शर्मा जी उपस्थित हुये। शाम के सैशन में विजयी विद्यार्थियों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में दौड़ें, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शाट पुट, लांग जम्प, तीन टांगों वाली दौड़, सपून तथा लैमन रेस, सैक रेस, रूमाल उठाना आदि खेलें करवाईं गईं। समारोह के शुरूआत में कालेज के प्रिंसीपल जोगेश जी ने मुख्य मेहमान तथा आये हुये मेहमानों का स्वागत किया।

Advertisements

इसके बाद मुख्य मेहमान लैफ्टीनैंट जनरल जे.एस.ढिल्लों, कालेज के प्रिंसीपल जोगेश, वाईस प्रिंसीपल डॉ.जसवीरा मिन्हास की ओर से झंडा लहराने की रस्म अदा की गई। मार्च पास्ट सलामी तथा कसम चुकाने की रस्म अदा की गई। मुख्य मेहमान की ओर से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी लेने तथा नशों से दूर रहने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। मंच संचालन की भूमिका प्रो.नवदीप कौर ने बाखूबी निभाई। 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़ में विक्रमजीत विद्यार्थी तथा निकिता छात्रा ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह जैवलिन थ्रो में कुबेर भारद्धाज विद्यार्थी तथा छात्रा नेहा ने पहला स्थान प्राप्त किया।

डिस्कस थ्रो में छात्रा किरन सैनी तथा विद्यार्थी अजय सेठी ने पहला स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प में विद्यार्थी नीरज कुमार तथा छात्रा जसप्रीत कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया। शाट पुट में विद्यार्थी अजय सेठी तथा छात्रा निरंका ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस समय रिटायर प्रिंसीपल डॉ. परमजीत सिंह, सतनाम सिंह, प्रो. मनमोहन सिंह तीर, डॉ. प्रवीण सिंह राणा, डॉ. अमरजीत सिंह मठारू, प्रो. परमार, प्रो. बलवीर सिंह, प्रो. जसपाल सिंह के साथ अर्चना गुप्ता कालेज मैनेजमैंट कमेटी के मैंबर उपस्थित थे। इस के इलावा वाईस प्रिंसीपल डॉ. जसवीरा मिन्हास, डॉ. जसविन्दर कौर, प्रो. विजय कुमार, प्रो. नवदीप कौर, डॉ. हरजिन्दर सिंह, प्रो. हरजिन्दर पाल अमन, प्रो. सनवाल धामी, प्रो. धर्मपाल, प्रो.रणजीत कुमार के इलावा समूह स्टाफ तथा भारी गिनती में विद्यार्थी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here