स्कूल अज्जोवाल के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए प्रेरित किया

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती बढ़ाने के लिए आज प्रदेश भर में एक विशेष अभियान चलाया गया | जिसके तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल के अध्यापकों ने जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हर भगवंत सिंह के मार्गदर्शन में तथा प्रिंसिपल चरण सिंह की अध्यक्षता में स्कूल के समक्ष एक विशेष बूथ लगाकर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उनका दाखिला सरकारी स्कूल में करवाया | इस मौके पर प्रिंसिपल चरण सिंह ने बताया कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है |

Advertisements

क्योंकि आज सरकारी स्कूलों में जो सुविधाएं दी जा रही हैं वह किसी भी तरीके से कम नहीं है | उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी उन्होंने प्रयास किया था कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकारी स्कूलों में लाया जाए तथा कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर ना रहे | उन्हें इस बात की खुशी है कि कई अध्यापकों ने अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने में दिलचस्पी दिखाई है | इस मौके पर गणित अध्यापिका मोनिका कंवर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जा रही है और आने वाले समय में सरकारी स्कूलों के बहुत से विद्यार्थी आईएएस और पीसीएस बनकर निकलेंगे |

इस उपरांत स्कूल के अध्यापकों ने गांव के आसपास स्थित झुग्गी झोपड़ियों में जाकर  लोगों को अपने बच्चों की सरकारी स्कूल में एडमिशन कराने की अपील की | उन्होंने बताया कि अगर उनके बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ेंगे तो इससे उनका जीवन स्तर भी ऊंचा होगा | उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ बर्दिया ब किताबें भी निशुल्क दी जाती है | इसके अलावा आठवीं तक के बच्चों को मिड डे मील की सुविधा भी प्रदान की जाती है | इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, शरणदीप कौर,परमजीत बैंस, किशोर लाल, संगीता  सैनी,अर्चना, कुलविंदर कौर, कीमती लाल, मनीष शर्मा, मनजीत कौर आदि भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here