शहर में धूमधाम से मना हिन्दू नववर्ष


कपूरथला,(द स्टैलर न्यूज़)। गौरव मढ़िया :  हिंदूवादी संगठनों ने विक्रम संवत 2080 धूमधाम के साथ मनाया।बुधवार को सुबह से ही एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ चंदन का तिलक लगाया।घरों पर भगवा ध्वज की पताकाएं फहराई गई।शहर में कई स्थानों पर हिन्दू नववर्ष के स्वागत में हुए समारोह में नवसंवतसर-2080 में सुख-समृद्धि की कामना के साथ देश के विकास में भागीदारी का संकल्प लिया गया।

Advertisements

विक्रम संवत 2080 के अवसर पर शिव सेना उद्धव बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया ने अपनी धर्मपत्नी नीलम कालिया के साथ अपने घर पर ध्वजा रोहण कर संपूर्ण विश्व पर भारतीय संस्कृति के विजय की मंगलकामना की।शिव सेना उद्धव बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया ने विक्रमी संवत मनाते हुए अपने घर पर ध्वजा रोहण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चीन और जापान जैसे कई देशों के लोग अपनी सभ्यता,संस्कृति व आदर्शो के अनुरूप अपने देश का नव वर्ष पूरे हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक मनाते है।भारतवासियों को भी भारतीय नव वर्ष उत्साहपूर्वक मनाना चाहिए।कालिया ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम का भाव रखती है।हिंदू नववर्ष भारत की संस्कृति की पहचान है व इसे राष्ट्रीय उत्सव का स्वरूप दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि एक जनवरी को नया साल न मनाकर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नव वर्ष मनाना चाहिए।कालिया ने कहा हिन्दू नववर्ष का दिन हिन्दू समाज के लिए बहुत ही गौरव और आनंद का समय होता है।इस दिन एक साथ हिंदुओं के महापुरुषों का जन्म होने के साथ साथ विभिन्ना पर्वो का आरम्भ होता है।

प्रकृति अपने नए रूप को धारण करती है।आज आवश्यकता है कि हिन्दू समाज अपने गौरवशाली ऐतिहासिक परंपराओं को जाने और समझे।समस्त जनों को आने वाले धार्मिक संघर्ष से बचाने के लिए वासुदेव कुटुम्बकम के मन्त्र को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करें।कालिया ने कहा कि हिंदू समाज पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण को छोड़ कर अपने गौरवशाली परंपराओं को धारण करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here