सामाजिक और धार्मिक भाईचारे का प्रतीक है श्री कृष्ण लीला मेला: विधायक डा. राज, सहोता

Shri-Krishan-Leelan-Mala-Held-Chabbewal-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: शैंडी। हल्का चब्बेवाल के गांव बाडिय़ां कलां में श्री कृष्ण लीला प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रधान परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में 131वां ऐतिहासिक कृष्ण लीला मेला धूमधाम के साथ करवाया गया। इस मौके पर समागम की अध्यक्षता हल्का विधायक डा. राज कुमार, दलजीत सिंह सहोता चेयरमैन ओवरसीज कांग्रेस यू.के. और संत प्रीतम सिंह निर्मल कुटिया ने संयुक्त तौर पर की।
मेले में पांच दिन भगवान कृष्ण जी के जीवन से संबंधित झांकियां पेश की गई तथा अंतिम दिन मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार साधू सिंह धर्मसोत विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

Advertisements

-धूमधाम के साथ संपन्न हुआ श्री कृष्ण लीला मेला, कैबिनेट मंत्री धर्मसोत ने विशेष तौर से पहुंच के मेले को आपसी भाईचारक सांझ का प्रतीक बताया

समागम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने कहा कि पंजाब के इतिहास में यह मेला सबसे पुरातन है। इतने लंबे समय से मेले का लगातार जारी रहना यह दर्शाता है कि गांव निवासियों की सामाजिक सांझ बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को इससे सीख लेकर पंजाब में आपसी भाईचारे को मजबूत करना चाहिए।

इस मौके पर विधायक डा. राज कुमार एवं दलजीत सिंह सहोता चेयरमैन ओवरसीज कांग्रेस यू.के. ने पांच दिवसीय श्री कृष्ण लीला मेले के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा मजबूत होता है और साथ ही हमारी युवा पीढ़ी अपनी पुरातन भारतीय संस्कृति और धर्म के साथ जुड़ती है।

इस मौके पर श्री कृष्ण जन्म, कंस की मत्यु, सुदामा मिलन सहित श्री कृष्ण जी के जन्म से लेकर महाभारत तक की महत्वपूर्ण घटनाओं की झांकिया निकाली गई। इस मौके प्रबंधक कमेटी द्वारा गणमान्यों को सम्मानित किया। मेले के अखिर में कंस के पुतले को आग लगाई गई। इस अवसर पर उपप्रधान रामपाल, महिंदर सिंह भंबो, थाना प्रभारी हरबंस सिंह, सब इंस्पैक्टर संतोख सिंह, मनीश हांडा बौबी, पवन बांसल, तिलक राज मैनरा, सज्जन सिंह बाडिय़ा, मा. मोहन सिंह, मनजीत कौर पंच, प्रलाद राणा, जोरावर सिंह सहोता, मनजीत सिंह भाम, कमलजीत कौर कम्मोवाल, बलवंत सिंह, दर्शन राम ढांडा, सुधीर अग्निहोत्री, विजय कुमार, प्रिथी सिंह, अवतार सिंह तारा सहित भारी संख्या में इलाके के लोग भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here