टीबी नियंत्रण अधिकारी डॉ. शक्ति शर्मा ने स्कूल रेलवे मंडी व पिपलांवाला में टीबी जागरूकता शिविर का आयोजन किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।  सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार के निर्देशानुसार जिला टीबी नियंत्रण अधिकारी डॉ. शक्ति शर्मा ने आज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी व सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिपलांवाला में टीबी जागरूकता शिविर का आयोजन किया। उन्होंने इस अवसर पर जानकारी साझा करते हुए टीबी रोग के लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, वजन कम होना, भूख न लगना आदि की जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि एक टीबी का मरीज अनजाने में साल भर में 10 से 12 नए मरीज पैदा कर देता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का इलाज संभव है। सरकारी अस्पतालों में इसके सभी टेस्ट, एक्स-रे, दवाइयां बिल्कुल मुफ्त मुहैया कराई जाती है। सरकार इलाज के दौरान मरीज को भोजन के लिए आर्थिक सहायता भी देती है। दवा का कोर्स पूरा करने से यह पूरी तरह से ठीक हो जाता है। इस मौके पर टीबी अस्पताल के सुपरवाइजर कुलदीप सिंह, अरुण कालिया, हरबंस मेहता व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here