प्राईवेट अस्पतालों की तानाशाही पर नकेल कसे पंजाब सरकारः नई सोच 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अज्जोवाल निवासी प्रवासी गर्भवती महिला जोकि किसी प्राईवेट नरसिंग होम में गर्भवती होने से समय, से ही शुरू से ही ईलाज करवा रही थी, अब जब मौके पर 9 महीने बीतने क बाद डिलीवरी का समय आया तो डिलीवरी के लिए इन्कार कर दिया तो उन्होंने नई सोच संस्था के संस्थापक अशवनी गैंद से मदद की गुहार लगाई तो अशवनी गैंद ने पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू एवं सदस्यों के साथ लेकर नरसिंग होम पहुंचे। वहां कोई लेडी डाक्टर मौजूद नही थी केवल नर्सें ही हस्पताल में थी और उनके द्वारा भी तकलीफ में गर्भवती प्रवासी महिला को अटैंड नही किया जा रहा था। नर्सों ने कह दिया कि किसी और प्राईवेट अस्पताल में ले जाओ।

Advertisements

नई सोच संस्था और एस.एम.ओ. डॉ. स्वाति की मदद से जच्चा-बच्चा तन्दरूस्त

इस उपरांत गैंद एवं भाटिया ने सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ डॉ. स्वाति के ध्यान में मामला लाया गया और डॉ. स्वाति ने उन्हे तुरन्त हस्पताल में भेजने के लिए कहा गया और हस्पताल भेजा गया तथा डॉ. स्वाति ने पूरी मेहनत से डाक्टरों की ड्यूटी लगवा कर नार्मल डिलीवरी करवा कर बच्चे का जन्म हुआ और पूरे परिवार में लड़का होने की खुशी की लहर नज़र आई। अशवनी गैंद एवं बिट्टू भाटिया ने डॉ. स्वाति का तह दिल से धन्यवाद किया और कहा कि अगर सरकारी अस्पताल में डॉ. स्वाति की तरह ही सभी डाक्टर मेहनत एवं ईमानदारी से काम करने लग जाये तो लोग प्राईवेट अस्पतालों में जाना बन्द कर देंगे और आम पब्लिक को फायदा होगा। संस्था द्वारा हैल्थ मन्त्री पंजाब से अपील करते हैं कि ऐसे प्राईवेट अस्पतालों पर नज़र रखी जाये जो अपनी मन मर्जी से पैसे बटोरते हैं और मौके पर ठेंगा दिखा देते हैं। इस अवसर पर राजेश शर्मा, नीरज गैंद, सोनू टंडन, सुमन शर्मा आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here