सिल्वर ओक स्कूल में शुरु हुई फुटबॉल लीग  

टांडा उड़मुड़, (द स्टैलर न्यूज़)। सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल सहबाज़पुर में फुटबॉल लीग शुरू हो गई | जिसमे जालंधर और होशियारपुर जिलों से 40 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है | चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशा-निर्देशों के तहत टांडा युनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से संत बाबा स्वर्ण सिंह जी की स्मृति में आयोजित इस लीग का उद्घाटन स्कूल के मैनेजर करनजीत सैनी और नगर कौंसिल टांडा के प्रधान गुरसेवक मार्शल ने किया | इस मौके प्रधान मार्शल ने यह लीग करवाने और इलाके में इंटरनैशनल लैवल के खेल मैदान तैयार करवा खिलाड़ियों को बड़ी सहूलत देने लिए चेयरमैन तरलोचन सिंह और स्कूल की समूह टीम की सराहना की |

Advertisements

लीग के पहले मैच में जालंधर कैंट की टीम ने रुड़का कला की टीम को 3-1 से मात दी | इस मौके प्रबंधको ने बताया कि विजेता टीमों को चेयरमैन तरलोचन सिंह पुरस्कार वितरित करेंगे। इस मौके पर कौंसलर राजेश लाडी,तजिंदर सिंह ढिल्लों,वरिंद्र पुंज,बिक्रमजीत सिंह भेला, तरण सैनी, संजीव शर्मा, गजिंदर सिंह, पत्वंतजीत सिंह ग्रेवाल,जसकरण ग्रेवाल,जतिंदर सिंह खख,पवन,गुरप्रीत, सुरेश,राजू, एम.पी. टांडा,बंटी मौजूद थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here