अर्बन एस्टेट कपूरथला में नियमित फॉगिंग की जा रही है:अध्यक्ष एडवोकेट अनुज

कपूरथला(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। डेंगी, मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अर्बन एस्टेट कपूरथला में नियमित फॉगिंग की जा रही है यह बात अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी कपूरथाला के अध्यक्ष एडवोकेट अनुज आनंद ने बताई उन्हों ने बताया कि 2017  अर्बन एस्टेट में नियमित फॉगिंग की जा रही है। एडवोकेट अनुज आनंद ने कहा कि मार्च-जून, सेप्टेम्बर-अक्टूबर के पीक सीजन में जब डेंगू के मामले बढ़ते हैं तो अर्बन एस्टेट के धार्मिक स्थलों शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में साप्ताहिक फॉगिंग की जाती है।  उन्होंने कहा कि अर्बन एस्टेट के रिहायशी इलाकों में लगातार फॉगिंग की जाती है।

Advertisements

फॉगिंग का उद्देश्य किसी भी वयस्क डेंगू मच्छर को मारना या ‘नॉक-डाउन’ करना है, जो डेंगू वायरस ले जा सकता है और फॉगिंग इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता है।  एडवोकेट अनुज आनंद ने कहा कि फॉगिंग अभियान में वेलफेयर सोसायटी के महासचिव कुलविंदर सिंह नागरा और केशियर गुरनाम सिंह सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं.  एडवोकेट अनुज आनंद ने डॉ रंजीत राय, शुभम अनेजा, जगमोहन सिंह,  सुमित गुप्ता, अशोक गुप्ता, सूरज उपाध्याय, प्रिंसिपल राकेश शर्मा, एडवोकेट जे जे एस अरोड़ा, सचिन अरोड़ा, आशीष कुंद्रा, सवर्ण सिंह मठारू, अमिष कुंद्रा, हरमंजित, नीरज चौहान, जसविंदर सिंह, समीर सभरवाल, हीरा सिंह मोमी, दलबीर सिंह, परषोत्तम सिंह, मंगल सिंह, सेक्युरिटी इंचार्ज निर्मल का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here