सरकारी कॉलेज के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने ’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ मनाया  

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज, होशियारपुर के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने सहायक डायरैक्टर युवक सेवायें होशियारपुर के स.प्रीत कोहली के निर्देशानुसार कॉलेज के प्रिंसीपल जोगेश की अध्यक्षता में रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से ’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ मनाया गया। इस दिवस को मनाते हुये पर्यावरण प्रति जागरूकता फैलाने, पोस्टर बनाने, पौधे लगाने तथा शपथ ग्रहण समारोह करवाये गये।  

Advertisements

प्रो. विजय कुमार ने ’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ को मनाने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुये इस दिवस पर हर एक को अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें इस दिवस पर विशेष तौर पर पौधे लगाने चाहिए तथा आपने इर्द-गिर्द को साफ रखना चाहिए, पेड़ों की देखभाल करने का प्रण लेना चाहिए, पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाने के लिए उपाये करने चाहिए। कुदरत की बहुमूल्य देन के प्रति अपना फर्ज़ को ईमानदारी से निभाना चाहिए तांकि हम तंदरूस्त तथा खुशियों भरी ज़िन्दगी व्यतीत कर सकें तथा हमें ऑक्सीजन की कमी महसूस न हो। इस अवसर पर स.प्रीत कोहली, प्रिंसीपल जोगेश, प्रो. विजय कुमार, प्रो. रणजीत कुमार के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी अपने घरों के आस-पास पौधे लगाये। विद्यार्थियों की ओर से पोस्टर बनाकर पर्यावरण के प्रति  जागरूकता फैलाई गई। प्रो. विजय कुमार ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति बनते फर्ज़ को ईमानदारी से निभाने की शपथ दिलाई। इस में प्रमुख भूमिका निभाने वाले विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here