भारत की एकता व अखंडता के स्तंभ थे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में दो विधान ,दो निशान व दो प्रधान नहीं चलेगा का नारा लगाते हुए प्रवेश करते हुए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपना बलिदान दे दिया।

Advertisements

 मोदी सरकार ने धारा 370 हटा कर दी सच्ची श्रद्धांजलि :

उन्होंने कहा कि वह भारत की एकता और अखंडता के स्तंभ थे तथा  उन्हीं के कदमों पर चलते हुए देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली मोदी सरकार बनने पर धारा 370 तोड़कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अगले कार्यकाल में पूरे का पूरा   कश्मीर भारत में विलय होगा, यह सभी भारतवासियों दिली  शुभकामनाएं हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here