डाइट होशियारपुर से सीनियर लेक्चरर मनमोहन सैनी हुए सेवानिवृति

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 25 वर्ष से शिक्षक मनमोहन सैनी की सेवानिवृति पर विदाई समारोह एतिहासिक बन गया। लोगों का प्यार ऐसा कि पूरा इलाका अपने शिक्षक को विदा करने उमड़ पड़ा। उपहार भी इतने मिले कि गुरूजी को इसे अपने घर तक लाने मिनी मालवाहक ट्रक भाड़े में लेना पड़ा। डाइट होशियारपुर में से सीनियर लेक्चरर मनमोहन सैनी की सेवानिवृति पर विदाई दी गई। पूरा कार्यक्रम ही एतिहासिक बन गया। शिक्षक की विदाई में समारोह के दौरान शिक्षक को सभी ने उपहार दिए गए। उन्हें पुरुस्कार को अपने होशियारपुर घर तक लाने के लिए एक मालवाहक वाहन किराए पर लेना पड़ा। अध्यापक साथियों ने बताया कि इनके पढ़ाये अनेक शिष्य आज कई उच्च पद सेवा दे रहे हैं।

Advertisements

जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री संजीव गौतम मानते है कि इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है जिसे हम कभी नहीं भुला पाएंगे। सेवानिवृति के अवसर पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़ ने उन्हें अनेक उपहार दिए। फूलमालाओं से लाद दिया। इस तरह आसपास ग्राम के सैकड़ों लोगों के द्वारा शॉल, श्रीफल व अन्य स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस तरह अपने उत्कृष्ट शिक्षक को हर किसी ने अपने-अपने तरीके से स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान लोगो की आंखे भी नम थी, मनमोहन सैनी की सेवानिवृति के बाद आयोजित भव्य समारोह में डाइट के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को कृष्ण गोपाल, मनोज दत्ता, यतेंद्र कुमार इत्यादि ने संबोधित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here