कैबिनेट मंत्री जिंपा ने सिविल अस्पताल में पीएनबी के नए एटीएम का किया उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने सिविल अस्पताल परिसर में पंजाब नेशनल बैंक के नए ए.टी.एम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, चेयमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, पी.एन.बी मंडल प्रमुख संजीव कुमार अग्रवाल व उपमंडल प्रमुख आलोक कुमार गुप्ता भी मौजूद थे।  

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सिविल अस्पताल में रोजाना सैंकड़ों लोग इलाज के आते हैं और यहां पर काफी अधिकारी व कर्मचारी भी काम करते है। ऐसे में रोजमर्रा के काम के लिए पैसों संबंधी यहां ए.टी.एम की बहुत जरुरत थी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के आस-पास कहीं भी कोई ए.टी.एम उपलब्ध न होने के कारण मरीजों, उनके परिजनों व अस्पताल के स्टाफ का काफी दिक्कत आती थी, जिसे अब पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से दूर कर दिया गया है।

इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, एस.एम.ओ सिविल अस्पताल डा. स्वाति शीमार, पार्षद जसपाल सिंह चेची, पी.एन.बी रोशन ग्राउंड शाखा प्रमुख राजविंदर कौर भी मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here