बिना अतिक्रमण खाली कराए हीं बछवाड़ा सीओ नें घोषित किया अतिक्रमण मुक्त

बछवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: राकेश कुमार। बछवाड़ा अंचल के सीओ के द्वारा अपनी कर्तव्यहीनता छुपने के लिए अतिक्रमण युक्त स्थल को भी वरिय अधिकारियों के समक्ष अतिक्रमण मुक्त करार दिए जाने का मामला सामने आया है। मामला है रानी एक पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच का, जहां स्थानीय निवासी कारी यादव ने कुंए की घेराबंदी कर कुंए एवं जमीन का अतिक्रमण कर लिया। अतिक्रमण करते देख भू-स्वामी उपेन्द्र यादव ने 15 दिसंबर 2022 को अंचलाधिकारी बछवाड़ा को आवेदन देकर इसकी शिक़ायत की।

Advertisements

तत्पश्चात सीओ ने आवेदक को कयी महीनों तक टाल-मटोल करते रहे, पांच माह गुजर जाने के बाद आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होते देख ग्रामीण राकेश यादव ने 05 मई 2023 इसकी शिक़ायत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेघरा को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। लोक शिकायत निवारण में सुनवाई के दौरान अधिकारी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता एवं अंचल अधिकारी बछवाड़ा से इसकी रिपोर्ट मांगी।

अपनी जांच रिपोर्ट पत्रांक 143 में पीएचईडी के कनीय अभियंता ने स्थल को अतिक्रमित करार देते हुए कहा कि कुंए के अतिक्रमण मुक्त कराया जाना विभाग के अंतर्गत नहीं आता है। इधर ढाई महीने में कयी तारीख सुनवाई गुजरने के बाद भी अंचल अधिकारी नें कोई जांच प्रतिवेदन नहीं दिया। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नें कुपित होकर 17 जुलाई 2022 को अंचलाधिकारी को शोकाउज कर दिया। आनन-फानन में अंचलाधिकारी नें 20 जुलाई को बिना अतिक्रमण खाली कराए हीं रिपोर्ट कर दिया कि स्थल को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। जबकि स्थल पर अतिक्रमण बदस्तूर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here