19 अगस्त काे हरियाली तीज का पर्व बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा से मनाया जाएगा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट राकेश भार्गव: भारत की सुविख्यात धर्म प्रचारिका, सनातन धर्म की ध्वजा वाहक, परमादरणीय साध्वी सुश्री भुवनेश्वरी देवी जी के आश्रम गीता भवन, मानस कुंज, चिंतपूर्णी रोड होशियारपुर में हरियाली तीज का पर्व बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा से मनाया जाएगा। ट्रस्ट के महासचिव राकेश भार्गव ने बताया कि शनिवार सायं 5:00 बजे से 7:00 बजे तक पूज्य महाराज अपनी वाणी से संगत को निहाल करेंगे और इस पर्व की महत्ता के बारे भी संगत का मार्गदर्शन करेंगे।

Advertisements

प्रधान तिलक राज गुप्ता ने बताया कि आश्रम में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि महाराज जी ने समाज सेवा हेतु पहले ही फिजियोथैरेपी सेंटर खोला हुआ है। जहां नाम मात्र शुल्क देकर शरीर के सभी अंगों के दर्दों का इलाज बिना दवाई के करवाया जा सकता है।

चेयरमैन प्रेम सिंह राजपुरोहित ने सभी संगत को शनिवार सायं 4:00 बजे आश्रम में पधारने की प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि सत्संग से पहले 4:00 बजे ट्रस्ट के हाउस की मीटिंग भी रखी गई है। जिसमें सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का पहुंचना जरूरी है। इस मौके अन्य के अलावा राकेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, नरेश सेठी, राजकुमार लवली, विपिन शर्मा, अमरजीत प्रभाकर, रमेश कुमार सूरज, सोहनलाल, हरीश पराशर, अरुण कुमार, महेंद्र सिंह, हरिराम, राकेश भसीन, संजीव शर्मा एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here