माईनिंग विभाग का एक्सियन सरताज सिंह रंधावा व एसडीओ दसूहा हरजिंदर सिंह 5 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/समीर सैनी। विजीलैंस ब्यूरो होशियारपुर ने माईनिंग विभाग के एक्सियन सरताज सिंह रंधावा और माईनिंग विभाग के एसडीओ हरजिंदर सिंह को जसप्रीत सिंह पुत्र नरिंदर की शिकायत पर 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी डोलन तहसील जगराओ जिला लुधियाना की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजीलैंस ब्यूरो यूनिट होशियारपुर द्वारा आरोपी माईनिंग विभाग के एक्सियन सरताज सिंह रंधावा और माईनिंग विभाग के एसडीओ हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह ने बताया कि वह रीगल इंटरप्राईजज में बतौर साईट कंट्रोलर नौकरी करता है और कंपनी ने कलपतरू कंपनी से मुकेरियां/तलवाड़ा रेलवे लाइन पर मिट्टी डालने का ठेका लिया हुआ है। कंपनी द्वारा गांव घगवाल तहसील दसूहा से मिट्टी उठाने का ठेका लिया हुआ था तथा जिस संबंधी उसने विभाग को 41 लाख 10 हजार 17 रुपए फीस भी जमा करवा दी थी। लेकिन जिस जगह से मिट्टी उठानी थी वह जगह जंगलात विभाग की दफा 4 और 5 के अधीन आती है। जिसके चलते वह वहां से मिट्टी नहीं उठा सके।

Advertisements

उन्होंने विभाग को जमा करवाई फीस ट्रांसफर करने के लिए इसी वर्ष मार्च माह में दरखास्त दी थी। 20 जुलाई को उनकी कंपनी के एक सीनियर अधिकारी जतिंदर सिंह इस संबंधी माईनिंग विभाग के एक्सियन सरताज सिंह रंधावा से मिले तो उन्होंने कहा कि फीस ट्रांसफर नहीं हो सकती जिस पर जतिंदर सिंह के बार-बार आग्रह करने पर रंधावा ने कहा कि आपसे एसडीओ हरजिंदर सिंह बात कर लेंगे। कुछ दिन बाद हरजिंदर सिंह ने उन्हें दसूहा में स्थित अपने कार्यालय बुलाया तथा कहा कि फीस वापिस करने के लिए एक्सियन रंधावा ने 12 लाख मांगे है तो इस पर भी जतिंदर सिंह ने उनकी मिन्नते आदि की और इस पर एसडीओ हरजिंदर सिंह 8 लाख रुपए लेकर उनका काम करने के लिए राजी हो गया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजीलैंस ब्यूरो यूनिट होशियारपुर की टीम जिसमें इंस्पैक्टर लखविंदर सिंह शामिल थे ने डीएसपी मनीश कुमार की अगुवाई में एक्सियन सरताज सिंह रंधावा व एसडीओ दसूहा हरजिंदर सिंह को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया तथा रिश्वत की रकम मौके पर बरामद की गई। विजीलैंस ब्यूरो ने इस संबंधी धारा 7 पीसी एक्ट 1988, संशोधित 2018 तथा 34 आईपीसी के तहत विजीलैंस ब्यूरो जालंधर रेंज ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों को 1 सितंबर को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here