पंजाब में सतही जल योजना पर तेजी से चल रहा है कार्य: कैबिनेट मंत्री जिंपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश में सतही जल योजना पर बड़ी तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से चल रही सतही जल परियोजना का 25 प्रतिशत कार्य मुकम्मल किया जा चुका है। वे आज ब्लाक तलवाड़ा के गांव खटिगढ़ में 71.12 लाख रुपए की लागत से बाईफरकेशन जल सप्लाई स्कीम का उद्घाटन करने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे।

Advertisements

इस दौरान उनके साथ विधायक दसूहा कर्मबीर सिंह घुम्मण, एस.डी.एम अशोक शर्मा मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पहले गांव खटिगढ़ की जल सप्लाई योजना गांव गेरा ब्लाक हाजीपुर के अंतर्गत कवर थी। इस योजना के अंतर्गत 7 गांव गेरा, हंदवाल, चक्कडिय़ाल, ललोता, खटिगढ़, लुधियाड़ी व उलाहा शामिल थे। इस स्कीम में 7 गांव होने के चलते गांव खटिगढ़ व ललोता के टेल एंड पर होने के चलते पानी की सप्लाई पूरी मात्रा में नहीं पहुंच रही थी।

उन्होंने कहा कि अब गांव खटिगढ़, ललोता व चक्कडिय़ाल को अलग कर जल सप्लाई योजना खटिगढ़ तैयार की गई है और इस योजना से 226 घरों में 1037 लोगों तक पानी की सप्लाई पहुंचाई गई है। ब्रम शंकर जिंपा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक ट्यूबवेल, पानी की टंकी, पंप चैंबर, मशीनरी, पानी की पाइपें व वाटर वक्र्स कनेक्शन का काम किया गया है। इस मौके पर चीफ इंजीनियर(उत्तर) जसबीर सिंह, एस.ई विजय कुमार, एक्सियन अनुज शर्मा, एस.डी.ओ राहुल व जे.ई मंजीत सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here