स्कीम नंबर-2: पिता-पुत्र बड़े सिलेंडरों से गैस छोटे सिलेंडरों में भरकर करते थे कालाबाजारी, काबू, जांच शुरु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने रहीमपुर इलाके में स्कीम नंबर-2 में एक घर में छापा मार कर वहां से घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की गैस छोटे 5 किलोग्राम वाले सिलेंडरों में भरकर कालाबाजारी करने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 12 अलग-अलग कंपनियों को घरेलू गैस सिलेंडर और 7 छोटे सिलेंडरों के अलावा गैस शिफ्ट करने वाले उपकरण व कुछ अन्य सामान बरामद करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

Advertisements

थाना प्रभारी बलविंदर सिंह जौड़ा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर-2 में एक घर में गैस सिलेंडरों से गैस निकालकर छोटे गैस सिलेंडरों में भरने की कालाबाजारी का काम जोरों पर है। इस पर ए.एस.आई. दिलबाग सिंह ने पुलिस टीम के साथ पूरी जांच के बाद उक्त घर में छापा व मौके से उक्त सामान के अलावा एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया, जिसकी तलाश में छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी रिश्ते में पिता-पुत्र हैं तथा लंबे समय से यह काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इनकी करतूत के चलते आसपास के लोगों पर भी हर समय खतरे के बादल मंडरा रहे थे। क्योंकि, गैस को जरा सी चिंगारी मिलने पर बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी जोकि पिता है उसका नाम सतनाम है तथा भागने वाला जो कि बेटा है का नाम हरजिंदर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here