सिविल सर्जन ने आम आदमी क्लिनिक अस्लामाबाद का औचक निरीक्षण किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. बलबिंदर कुमार डमाना ने होशियारपुर शहर में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए आम आदमी क्लिनिक अस्लामाबाद का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दवाओं के स्टॉक और साफ-सफाई की विशेष रूप से समीक्षा की।

Advertisements

इस मौके उन्होंने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ को सही कार्य संचालन एवं रिकार्ड के रखरखाव के संबंध में निर्देश देते हुए मरीजों का रिकार्ड मेंटेन करने को कहा। उन्होंने स्वच्छता पर संतोष व्यक्त करते हुए इस पर हमेशा विशेष ध्यान देने को कहा।उन्होंने रोगियों के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। आम आदमी क्लिनिक में सभी जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध थीं।

उन्होंने क्लीनिक में आने वाले मरीजों से क्लीनिक में दी जा रही सेवाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ देने के लिए वचनवध है। इस मौक़े उन के साथ सीनियर मेडिकल अफ़सर डा मनमोहन सिंह , डा जगदीप सिंह तथा भूपिन्दर सिंह हाज़िर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here