होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गोबिंद गोधाम गौशाला, आदमवाल रोड में श्री राधा अष्टमी महोत्सव 16 से 22 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आचार्य विक्रम जी महाराज श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करवाएंगे।
इस संबंधी निमंत्रण पत्र जारी करते हुए गौशाला प्रबंधकों ने बताया कि कथा रोजाना सायं 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगी और इस उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर एडवोकेट राकेश मरवाहा, हरीश शर्मा, डा. महेन्द्रू, प्रवीन मनकोटिया, राम यादव, पंडित प्रियव्रत शास्त्री, परवेश वर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।