डिप्टी कमिश्नर की ओर से ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि यह अभियान पूरे जिले में 2 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अंर्तगत जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग की ओर से इस पखवाड़े में अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी। उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों व ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारियों को इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया ताकि इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। उन्होंने जिले को पहले नंबर पर आने के लिए इस पखवाड़े के दौरान की गई गतिविधियों की फोटो व वीडियोज जल सप्लाई व सैनीटेशन विभाग को भेजने के लिए कहा। डिप्टी कमिश्नर ने सभी नगर निगमों, परिषदों व नगर पंचायतों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में 17 सितंबर को जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में शहरों में पार्षद व गांवों में पंचायतों का अहम योगदान है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि युवाओं को भी इस अभियान में जोडऩे के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से स्कूलों व कालेजों में जागरुकता कार्यक्रम किए जाएं। उन्होंने कहा कि गांव वासियों को ठोस व तरल कूड़े के प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन प्लांटों को सुचारु ढंग से चलाने के लिए सहयोग देने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अलावा इस पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक गांवों को ओ.डी.एफ से ओ.डी.एफ प्लस बनाने का प्रयास करने के लिए इस प्रोग्राम को हर गांव में पहुंचाया जाए। बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, एस.डी.एम दसूहा प्रदीप सिंह, एक्सियन अनुज शर्मा, एस.डी.ओ नवनीत जिंदल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here