कराटे के बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में पास होने वाले खिलाड़ियों को बेल्ट और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ओकिनावान गोजू रियु कराटे फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के  टेक्निकल डायरेक्टर शीहान रंगीला राम धतवालिया, डिप्टी कमांडेंट, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (रिटायर्ड) और सेंसई रमेश चंदेल के निर्देशानुसार जगमोहनस इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रेडिशनल करने में बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन चीफ इंस्ट्रक्टर और एग्जामिनर सेंसई जगमोहन विज द्वारा स्थानीय जगमोहनस इंस्टिट्यूट ऑफ़ ट्रेडिशनल कराटे के होंबू  दोजो में किया गया ।

Advertisements

इस परीक्षा के लिए चयनित सभी कराटे काज ने अपनी योग्यता का सराहनीय प्रदर्शन कर यह टेस्ट पास किया। दो सत्रों में आयोजित इस बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में कराटे खिलाड़ियों ने सुगी वाजा (पंचेज), उके बाजा (ब्लॉकस ), गैरी वाज़ा (किक्स) के साथ-साथ किहोन काटा (फॉर्म्स) का शानदार प्रदर्शन किया। इस टेस्ट में पास होने वाले खिलाड़ियों में साहबदीप सिंह और रितिका सैनी ने ग्रीन बेल्ट का टेस्ट पास करने का गौरव प्राप्त किया। जबकि मानव शर्मा,  आदित्य राज वर्मा, महिमा यादव, सानवी सिंह, ईश्वर, रयान बड़बग्गा और हेजल ने येलो बेल्ट का टेस्ट पास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here