टैक्सी चालक की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, देशभर में प्राप्त किया 1778 रैंक

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । बड़सर विधानसभा की रहने वाली नीना कुमारी पुत्री रमेश चंद एवम रजनी देवी निवासी गाँव- सकरोह, डाकघर बिहरु, जिलाहमीरपुर; ने अपनी किस्मत खुद लिख दी है|

Advertisements

Norcet-5 परीक्षा का परिणाम आ चुका है जो की अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा है जिसमें नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति की जाती है|  नीना कुमारी ने 1778 वां रैंक प्राप्त कर जनरल कटऑफ को पार करते हुए एआईआईएमएस ऋषिकेश में अपनी जगह बनाई है|घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद  पिता ने बेटी को  नर्सिंग का कोर्स करवाया| 2018 में बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त कर ली। पिता और पुत्री की दिली तमन्ना थी कि वो नर्सिंग ऑफिसर बने| परंतु किस्मत ने करवट ली और संयोग वश बेटी की शादी 2019 में हो गयी| ससुराल भी मेडिकल फील्ड से संबंधित था, लड़के के पिता और पुत्र मेडिकल लाइन मे थे। पिता ने यह सोच के शादी करवा दी कि वे लोग बेटी के सपने को साकार करने में उसकी मदद करेंगे जिस पर वर पक्ष ने भी सहमति जताई।  

 खराब किस्मत के चलते बाद मे मालूम हुआ के इस रिश्ते की बुनियाद ही कमजोर थी, लड़के के रोजगार के बारे में झूठ बोल के रिश्ता किया गया था। इन सब मुसीबतों के बावजूद नीना के पिता ने अपनी ताउम्र जमा पूँजी उसकी कोचिंग पर  लगाई और नीना ने भी ने हिम्मत नहीं हारी और दिन रात एक कर के पहले ही प्रयास में नर्सिंग अधिकारी बनी| समाज में आज भी बहु को बेटी का दर्जा नहीं मिल पाया है पर वो दिन दूर नही है जब नीना जैसी बेटियां इस दर्जे को हासिल करेंगी और बार बार समाज की रूढ़िवादी सोच को अपनी मेहनत और लगन से बदलती रहेंगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here