नैशनल कराटे चैंपियनशिप में जगमोहन इंस्टीट्यूट के कराटेकाज़ चमके

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जगमोहन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे की टीम के उदीयमान कराटेकाज़ ने ओकीनावन गोजू रयु कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए 35 पदक जीतकर होशियारपुर का नाम गौरवान्वित किया। इनमें 11 स्वर्ण 11 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चीफ कराटे कोच शिहान जगमोहन विज से ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे इन कराटेका मेंं शामिल अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों करण ठाकुर, आदित्य बख्शी, प्रणव अग्रवाल के साथ उदीयमान कराटेका वेदांत मंडल व अर्पित शर्मा ने व्यक्तिगत काता व कुमिते मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीते।

Advertisements

-करण, आदित्य, प्रणव, वेदांत ने जीता सोना

शिहान जगमोहन विज ने बताया कि लड़कियों के वर्ग में लगन प्रीत कौर और रोहिणी अग्रवाल के स्वर्ण जीतने के साथ-साथ टीम में शामिल अंतरराष्ट्रीय कराटेका बौबी शर्मा ने व्यक्तिगत काता व कुमिते में दो स्वर्ण पदक जीते जबकि आरती कुमारी ने व्यक्तिगत काता में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी तरह सिल्वर मेडल जीतने वालों में रजत कुमार, ईशांत शर्मा, हर्ष अग्रवाल, विकास चौपल, मनस्वी बख़्शी, पुनीत बख़्शी, ईशान शर्मा जूनियर, दिव्यांश गर्ग और शौर्य सुमन जैन के साथ रिया सिंह तथा दास दीपिका शामिल हैं।

इसके अलावा पंजाब के लिए ओम विकल्प, रोनित डींग, तनिष्क सहगल आशीष ठाकुर, ओम सिल्ली, ईशान शर्मा सीनियर, काजोरी शुक्ला, दिव्यांशी जोशी, दृष्टि तलवार, पारस कुमार व तीक्षा सूद ने कांस्य पदक जीते। पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए जगमोहन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे द्वारा आयोजित समारोह में चीफ कराटे कोच व पंजाब कराटे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिहान जगमोहन विज ने उन्हें सम्मानित किया। शिहान विज ने उन्हें कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की नैशनल प्रतियोगिता की तैयारियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की प्रेरणा दी और उम्मीद जताई कि आगामी प्रतियोगिता में वह अपने प्रदर्शन को और सुधारेंगे ।

टीम में शामिल कि किरण वीर कौर, राघव शुक्ला, निखिल ठाकुर तथा हर्षिता का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इस अवसर पर आयोजन समिति की उपाध्यक्ष डा. संजीव कुमार बख्शी, बिपुलब मंडल, रणजीत ठाकुर, अनिल शर्मा के साथ-साथ नीलम सोनी, आशा रानी, सहायक कोच सेमपई जसवीर कुमार के साथ नैशनल जज प्रिंस मेहमी, सुधा सिल्ली व कोमल शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here