गोबिंद सागर झील ऊपर बनेगा 2361 मीटर का रेलवे ट्रैक

हिमाचल (द स्टैलर न्यूज़), पलक। हिमाचल की गोबिंद सागर झील पर रेलवे ट्रैक बनाया जा रहा है, जोकि भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन करीब 2,361 मीटर की होगी। यह रेल ट्रैक 69 पिलरों पर दो वायाडक्ट बनाकर तैयार किया जाएगा। रेल विकास निगम ने कंपनी को 466 करोड़ रुपये का टेंडर दिया है। यह कार्य 30 माह में पूरा करना होगा। इसके निर्माण के लिए आधुनिक मशीनों और टैकनालोजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Advertisements

1,471 मीटर लंबा पहला वायाडक्ट खैरियां से शुरू होगा, जो झील के ऊपर से लुहणू घाट, व्यास गुफा से होते हुए नौण तक बनेगा। नाले के नौण के पास से 436 मीटर तक जमीनी निर्माण कार्य किया जाएगा। 890 मीटर लंबा दूसरा वायाडक्ट मंडी भराड़ी के पास बन रही रेल लाइन की टनल नंबर-16 तक बनेगा। यह 26 पिलरों पर बनेगा। खैरियां के पास ही घुमारवीं-बिलासपुर मार्ग पर बने चांदपुर के पास रेलवे अंडर ओवर ब्रिज बनाया जाएगा और मंडी-भराड़ी से खैरियां तक कुल 3465 मीटर लंबा ट्रैक बनाया जाएगा। बता दें कि तीसरे चरण में मंडी भराड़ी से बैरी तक रेल लाइन का काम होगा। रेल ट्रेक बनने के बाद गोबिंद सागर झील पर भी ट्रेन दौड़गी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here