हंस फाउंडेशन द्वारा दिव्यांगजनों के लिए मैडिकल कैम्प का किया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हंस फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट कोऑडीनेटर ओम राज के दिशा निर्देश अनुसार टेक चंद सूद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित आत्मसुख आत्मदेव आश्रम, पुरानी कनक मंडी, होशियारपुर में दिव्यांगजनों के लिए एक मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मैडिकल कैम्प में मरीजों के मुफ्त में टैस्ट किए गए तथा दवाईयां दी गई। इस मैडिकल कैम्प में हंस फाउंडेश के एम.एम.यू. युनिट के डा. कुलजीत कौर, हरजीत सिंह सोशल प्रोटेक्शन अधिकारी, विनोद कुमार, मनप्रीत कौर, परविंदर सिंह ने लगभग 55 मरीजों की जांच की और दवाईयां दी।

Advertisements

इस अवसर पर टेक चंद सूद चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नवदीप सूद ने हंस फाउंडेशन का मैडिकल कैम्प लगाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि हंस फाउंडेशन मानवता की सेवा कर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के सोशल प्रोटेक्शन अधिकारी हरजीत सिंह ने बताया की उनकी संस्था 2009 से समाज सेवा के कार्य कर रही है खासकर मैडिकल के क्षेत्र में निशुल्क कैम्प लगा कर सेवायें दे रही है। इस अवसर पर टेक चंद सूद चैरिटेबल ट्रस्ट के अर्जुन सिंह, पवन सिंह और समूह स्टाफ उपस्थित था 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here