रोटरी क्लब मिड टाऊन द्वारा शहीदी दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए समारोह का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन द्वारा 4-साहिबजोदों को समर्पित शहीदी दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए एक समारोह का आयोजन प्रधान अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। समरोह का आयोजन ब्लाईंड स्कूल बाहोवाल नज़दीक माहिलपुर में नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया गया। क्लब द्वारा नेत्रहीन स्कूल में रह रहे बच्चों के लिये गर्म टोपियां, जुराबें, फल व रेवड़ी-गच्चक दी। क्लब की तरफ से 25-एल का इलैक्ट्रिक गीज़र भी बच्चों को नहाने के लिये दिया गया। इस अवसर पर नेत्रहीन बच्चों द्वारा शब्द कीर्तन का उच्चारण किया गया। सभी क्लब सदस्यों ने शब्द कीर्तन का गुणगान किया व बच्चों को 1100/- रूपए ईनाम स्वरूप भेंट किये गये।

Advertisements

इस अवसर पर क्लब सचिव इन्द्रपाल सचदेवा ने कहा कि 27-दिसम्बर  1704 को गुरू गोबिन्द सिंह के दो साहिबजादों स.ज़ोरावार सिंह और स.फतेह सिंह का इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में ज़िन्दा चुनवा दिया था व गुरू जी के बड़े साहिबजादों स.अजीत सिंह व जुझार सिंह लड़ते हुये शहीद हुये थे। चारों साहिबजादों की छोटी उम्र में शहीदी सिक्ख धर्म के लिये गर्व की बात थी। इसीलिये 22-दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक हम सब धर्म के लोग इन दिनों को शहीदी के तौर पर मनाते हैं। प्रोजैक्ट चेयरमैन स.जगमीत सिंह सेठी ने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर इनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिये रोटरी मिड टाऊन हमेशा तत्पर रहता है। इस अवसर पर सतीश गुप्ता, मनोज ओहरी, जसवन्त सिंह भोगल, जोगिन्दर सिंह, अशोक कुमार शर्मा, लवकेश मेहरा, डी.पी.कथूरिया आदि सदस्य शामिल थे। नेत्रहीन स्कूल के संचालक अत्तर राम ने आये रोटरी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here