एचडीसीए खिलाड़ी शिवानी, पूजा, सुरभी व बलजीत का अंडर-23 कैंप में हुआ चयन: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बीसीसीआई महिला अंडर-23 एक दिवसीय राष्ट्रीय टूर्नामैंट में भाग लेने वाली पंजाब की टीम के कैंप में एचडीसीए की चार खिलाडियों शिवानी, पूजा देवी, सुरभि सहित बलजीत के चयन से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि पूरे होशियारपुर जिले के लिए गर्व की बात है कि जिले से सबंधित चार खिलाडियों का पंजाब अंडर-23 कैंप में चयन होने से अन्य खिलाडिय़ो का भी मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि जिला मानसा में लगने वाले सात दिनों के इस कैंप में बच्चों को परिक्षण के साथ साथ अभियास मैच खेलने का भी मौका मिलेगा। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलडिय़ों का पंजाब टीम में स्थान पक्का होगा।

Advertisements

डा. घई ने बताया कि एचडीसीए की इन खिलाडिय़ों में एसडी कालेज की शिवानी व बुडलैड की सुरभि व खालसा कालेज माहिलपुर की बलजीत पंजाब अंडर-19 में खेल चुकी हैं तथा सरकारी कालेज होशियारपुर की पूजा पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से आल इंडिया यूनिवर्सिटी खेल चुकी है। एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेला ने खिलाडिय़ों के चयन पर बधाई दी और खिलाडिय़ों को अच्छे प्रर्दशन के लिए प्रेरित किया। डा. घई ने बताया कि एचडीसीए के सैंटर में 50 से ज्यादा लडक़ीयां खेलने आती हैं तथा उन्होंने कहा कि अच्छा प्रर्दशन करने वाले खिलाडियों के लिए एचडीसीए की तरफ से एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। चयन हुए खिलाडिय़ों की महिला कोच दविंदर कल्याण, जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर व पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी व कोच दलजीत धीमान ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here