कर्ज़ उतारने की पंजाब सरकारों के पास क्षमता नहीं है: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब लोकल बाडी सैल बी.जे.पी. और ज़िला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिसमें पंजाब के बजट के बारे में चिन्ता व्यक्त करते हुये कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब में मौजूदा हालात में 3,53,599 करोड़ का कर्ज़ है जिसका व्याज 23,900 करोड़ देना पड़ रहा है। पंजाब का हर नागरिक एक लाख का कर्ज़ाई हैं अभी और कर्ज़ा लेने की वित्त मन्त्री हरपाल सिंह चीमा बात कर रहे हैं। पंजाब की हालत यह है कि रोज़ जल रहा है और नीरो बंसरी बजा रहा है। पंजाब की जनता को सुख सुविधा के लिये मुफ्त चीज़ों का आदि बनाकर कर्जाई बनाया जा रहा है।

Advertisements

जिस तरह मुफ्त चीज़ों के लालच में श्रीलंका की जनता की दुर्दशा हुई थी और वहां जनता बागी हो गई थी क्योंकि सरकार ने मुफ्त चीज़ें बन्द कर दी थी ठीक उसी तरह पंजाब के हालात होने वाले हैं जिसकी लपेट में पंजाब आने वाला है। कर्ज़ उतारने की पंजाब सरकारों के पास क्षमता नही है। बिना कर्ज के सरकार चल नही सकती। आगे आने वाले समय में अगर मुफ्त चीज़ों पर रोक न लगाई गई तो बुरे दौर में सिवाये बढ़ौतरी के कुछ नही रह जायेगा। इसके लिये जनता को मुफ्त खैरात बांटने वाले ज़िम्मेदार होंगे। इस अवसर पर निर्मल सिंह, अमरजीत सिंह, गुड्डु सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here