रैली के माध्यम से एड्स के प्रति जागरुक किया

foundtion

-हिमालयन फाउंडेशन ने एस.डी. स्कूल के सहयोग से निकाली जागरुकता रैली-
होशियारपुर। हिमालयन फाउंडेशन की तरफ से विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता रैली प्रोजैक्ट डायरैक्टर (पी.डी.) विपन वर्मा की अध्यक्षता में एस.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के सहयोग से निकाली गई। इस मौके पर मेयर शिव सूद ने विशेष तौर से पहुंच कर हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इससे पूर्व स्कूल पहुंचने पर मेयर शिव सूद, पार्षद निपुण शर्मा व रमेश मेछी, डी.एस.पी. समीर वर्मा व संदीप सिंह मंड का फाउंडेशन पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मेयर शिव सूद ने कहा कि कुछ बीमारियां ऐसी हैं जिनमें एड्स भी एक है से बचाव का एक मात्र साधन जागरूकता है। बीमारियों के प्रति जागरुक होकर हम कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशा व अन्य सामाजिक बुराईयों से बचना चाहिए। नशा आदमी के तन, मन व धन को बर्बाद करके रख देता है। डी.एस.पी. समीप वर्मा ने कहा कि बढ़ रहा नशा युवा वर्ग को खोखला कर रहा है। युवा नशे में धुत्त होकर कई तरह के जुर्म कर रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने हिमालयन फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हिमालयन फाउंडेशन से प्रेरणा लेकर अन्य संस्थाओं को भी नशे की दलदल में फंसे युवाओं को बाहर निकालने के प्रयास करने चाहिए। इस दौरान विपन वर्मा ने कहा कि एच.आई.वी. से कोई ग्रस्त न हो इसके लिए संस्था पूरे प्रयास कर रही है तथा यही पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी का उद्देश्य है। उन्होंने रैली निकालने हेतु दिए गए सहयोग के लिए स्कूल प्रबंधक कमेटी व प्रिंसिपल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर फाउंडेशन की तरफ से मेहमानों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। रैली स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर शहर के अलग-अलग बाजारों से होती हुई स्कूल परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर निशा रानी, डा. मंजू शर्मा, रुचि चौहान, रोहिणी गौतम, सीता, प्रियंका, किरन, सुमन, रवि, रविंदर, तीर्थ इत्यादि भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here