अज्जोवाल स्कूल में आयोजित मेगा पीटीएम का किया अकस्मात निरीक्षण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी गुरिंदरजीत कौर ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में आयोजित मेगा पीटीएम का अकस्मात निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी अपनी कक्षाओं में शानदार नंबर हासिल करने वाले विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि आगे से भी हमें और कड़ी मेहनत करनी चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। जो बच्चा मेहनत करता है उसे सफलता हर हाल में मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई से संबंधित अपनी हर समस्या का समाधान अध्यापक के पास जाकर करना चाहिए। उन्होंने अध्यापकों से भी अपील की की अगर कोई बच्चा उनके पास अपनी समस्या लेकर आता है तो उसे वह प्यार से अपने पास बिठाकर समझाएं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अध्यापक व बच्चों का आपस में गहरा संबंध होता है। बच्चा अपने माता-पिता से भी ज्यादा अध्यापक की बात पर विश्वास करता है। अध्यापक का प्रयास होना चाहिए कि बच्चा पढ़ाई में शानदार सफलता हासिल करके अपने जीवन में आगे बढ़े। इस मौके पर लेक्चरर शरणदीप कौर, अमरीक सिंह, रजनीश, अमनदीप कौर, संदीप कुमार सूद, उपेंद्र सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, किशोर लाल,अमनीत कौर, गुरदीप कौर,कुलविंदर कौर, अंजू सिंह,शांति देवी, देवकी रानी, मुनीश कुमार,चरणजीत सिंह, मंजीत कौर, कुलजीत कौर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here