लंदन की कंपनी ने बनाया ‘अदृश्यता मेगाशील्ड’, लोगों को कर देती गायब

दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। लंदन बेस्‍ड स्टार्टअप इनविजिबिलिटी शील्ड ने एक शील्‍ड बनाई है जो कि आपको छुपा देती है। कंपनी ने इसे ‘अदृश्यता मेगाशील्ड’ कहा है। खास बात है कि इन्‍हें खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत भी फाइनल हो गई है।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबक कंपनी इन शील्‍ड्स को £699 (73,834 रुपये) में बेच रही है। उसके यूट्यूब चैनल पर Invisibility Shield 2.0 का वीडियो भी शेयर किया गया है, जो दिखाता है कि कैसे शील्‍ड के पीछे जाने पर लोग दिखने बंद हो जाते हैं। 

Advertisements

मीडिया रिपोर्टों के मुताबक यह शील्‍ड एक इंजीनियर्ड लेंस को इस्‍तेमाल करती है, जिससे शील्‍ड के पीछे खड़ा व्यक्ति दिखाई नहीं देता। कंपनी कहती है कि लेंस इस तरह से काम करते हैं कि शील्‍ड के पीछे आने वाले सब्‍जेक्‍ट की रोशनी हॉरिजॉन्‍टली फैल जाती है और शील्‍ड में ढका शख्‍स नहीं दिखाई देता। मेगाशील्ड को लेकर दावा है कि इसके पीछे एकसाथ कई लोग छुपाए जा सकते हैं। यह 6 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी है। इससे बनाने में हाई क्‍वॉलिटी पॉली कार्बोनेट का इस्‍तेमाल हुआ है। यह कंपनी का लेटेस्‍ट मॉडल है, जिसे करीब 2 साल तक टेस्‍ट के बाद तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह शील्‍ड कहीं भी इस्‍तेमाल की जा सकती है। घास, रेत, आकाश जैसे बैकड्रॉप में भी यह प्रभावी है। इसका इस्‍तेमाल क्‍यों करना चाहिए, यह तो रिपोर्ट में कन्‍फर्म नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here