स्वीप टीम ने घर-घर जाकर तथा बूथ लेवल पर लोगों को मतदान करने हेतु किया प्रेरित 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी-कम- एसडीएम प्रीत इंदर सिंह बैस, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरिंदरजीत कौर तथा चुनाव कानूगो हरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत  स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकार लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों के साथ मिलकर घर-घर जाकर तथा बूथ लेवल पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया है।

Advertisements

इसी कड़ी के तहत पुरहीरा बूथ के अंतर्गत आते मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने हम सबको वोट का अधिकार दिया है। इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि  चुनाव के समय हम अपने इस अधिकार का इस्तेमाल जरूर करें। उन्होंने कहा कि हमें बिना किसी दबाव, डर अथवा लालच  के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इसके अलावा हमें इस बात का भी प्रयास करना चाहिए कि हमारे परिवार का कोई भी सदस्य मतदान करने से वंचित न रहे। लोकतंत्र के इस पर्व मे हमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ हमें मतदान वाले दिन मतदान करने के काम को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उनके परिवार में से किसी ने अभी तक अपनी वोट नहीं बनवाई और वह 18 साल की उमर का हो चुका है तो उसे बिना किसी देरी के अपनी वोट बना लेनी चाहिए।

इसी तरह स्वीप टीम ने बजवाड़ा, नारू नंगल महिलावाली तथा बसी गुलामहुसैन मे बूथ लेवल पर मतदाताओ को मताधिकार के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रिंसिपल रमनदीप कौर, हेडमिस्ट्रेस हरप्रीत कौर, हैडमिस्ट्रेस मेनका भट्टी, हेडमिस्ट्रेस गगनदीप, हैडमास्टर हरीश कुमार, सीमा हांडा, जरनैल सिंह,लेक्चरर इंद्रजीत, मैडम रेखा, बूथ लेवल अधिकारी राजकुमार, सुनील, रोबिन, शिवरतन,राजेश ,चमन लाल,आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here