लोकल बाडी सैल के वाईस प्रधान व जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष ने नगर निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब लोकल बाडी सैल बी.जे.पी. के वाईस प्रधान व जिला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में नगर निगम कमिश्नर अमनदीप कौर को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई कि शहर में तकरीबन 2000 के करीब रेहड़ियां लगी हुई हैं जिनके उपर नगर निगम ने नम्बर प्लेट नहीं लगाई है और चालान र्सिफ कागज़ी कारवाई तक ही सीमित है। जब भी चालान हो रेहड़ी का नम्बर डाल कर किए जायें और जिस रेहड़ी का नम्बर न हो उस पर बाद में नम्बर लगाया जाये। शहर में रिक्शा चालकों के पहचान पत्र न होने के कारण सवारियों के समान गुम हो जाने की स्थिति में चालक की पहचान करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

Advertisements

इस लिए रिक्शा चालकों के पहचान पत्र बनाये जायें और रिक्शा पर नम्बर लगाया जाये। ज्ञापन में मांग की गई कि शहर में पार्किंग के लिए जगह छोड़ कर नक्शे पास किए गए हैं लेकिन पार्किंग के लिए निर्धारित जगह पर भी निमार्ण किया जा चुका है, उसकी जांच कर जो भी इसके लिए जिम्मेदार हो उन पर कानूनी कारवाई की जाये। पार्किंग वाली जगह पर किए गए निर्माण को तुरंत गिराया जाए और पार्किंग की व्यवस्था की जाये। एक वर्ष पहले मुहल्ला नीलकण्ठ की गली के लिए एक मांग पत्र दिया गया था उस पर ध्यान दिया जाये और इसकी जांच की जाये कि आखिर एसटीमेट बनने के बाद भी गली आज तक क्यों नही बनी। जनता के काम में रुकावट डालने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाये। इस अवसर पर कमिश्न साहिब ने आश्वासन दिया कि व शीध्र ही इस सभी मामलों की जांच करवा कर उचित कारवाई करेंगे। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, नरिन्द्र कुमार, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here