पंजाब सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने वालों से खिलवाड़ करे बंद: अशवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब युनिवर्सिटी की ओर से युनिवर्सिटी से संबंधित पंजाब के कॉलेजों को एफिलिएशन फीस पर 18 प्रतिशत गुडस एण्ड सर्विस टैक्स (जी.एस.टी.) लगा कर आम आदमी पार्टी का फ्री शिक्षा देने का वायदा झूठा साबित हुआ उक्त बात संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने एक प्रैस नोट जारी करते हुए कही। उन्होने कहा कि एक तरफ आप पार्टी बच्चों की फ्री पढ़ाई को लेकर जगह-जगह ढिंढोरा पीट कर वोटें मांग रही है और दूसरी तरफ चुनाव आचार संहिता लगी होने के बावजूद ऐसा नोटिफिकेशन जारी कर शिक्षा विरोधी होने का प्रमाण दे रही है। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार हर बात पर झूठ बोल कर लोगों को गुमराह कर रही है। एक तरफ से सहूलत दे कर चोर दरवाजे से लोगों की जेब पर डाका मार कर ब्याज सहित पैसे बसूल रही है।

Advertisements

उन्होने कहा कि प्राईमरी स्कूलों में फ्री पढ़ाई पुरानी सरकारों ने शुरु की हुई है लेकिन जी.एस.टी. लगाने के बाद गरीब आदमियों के बच्चे जो कि भविष्य बनाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं इस फैसले से पंजाब सरकार उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान पंजाब की चिन्ता छोड़ दूसरे प्रदेशों में प्रचार करने में मस्त हैं और परिवार वाले अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिन्ता से ग्रस्त हैं। पंजाब सरकार को चेतावनी दी जाती है इस फैसले को जल्द रद्ध करे नहीं तो युवा वर्ग को लेकर संघर्ष का बिगुल बजाया जायेगा जिस की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर राजेश शर्मा, करण कपूर, हरीश गुप्ता हैप्पी, नीरज गैंद, रिक्की कटारिया, मनु कालिया, शिवम गुप्ता, शिवम गैंद आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here