श्री हनुमान मंदिर के समीप खुले ठेके को बंद किया जाए, अन्यथा करेंगे प्रदर्शन: लक्की ठाकुर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। क्षत्रिय राजपूत करणी सेना पंजाब के अध्यक्ष लक्की ठाकुर ने पंजाब-हिमाचल सीमा पर श्री हनुमान मंदिर के समीप खुले शराब के ठेके को तुरंत बंद करने की मांग करते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने एक सप्ताह में इसे यहां से नहीं हटाया तो रो, प्रदर्शन किया जाएगा तथा करणी सेना अपने स्तर पर इसे यहां से उखाड़ फेंकेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। क्योंकि, पिछले काफी समय से इसे यहां से हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन अधिकारियों द्वारा आश्वासन तो दिया जाता रहा, पर इसे हटाया नहीं गया। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि हाई-वे पर शराब का ठेके नहीं खोला जा सकता, इस नियम की सरेआम अवहेलना की जा रही है और अधिकारी वर्ग आंखे मूंदे बैठा है।

Advertisements

लक्की ठाकुर के साथ मौके पर मौजूद युवा राजपूत सभा अध्यक्ष मोंटी ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते हाई-वे से 200 मीटर दूरी पर शराब का ठेका खोलने से छूट दी गई है तथा यह नियम पंजाब में लागू नहीं होता। परन्तु हिमाचल में लागू नियम की आड़ में यहां भी मनमर्जी से ठेके खुलवाए जा रहे हैं। होशियारपुर-गगरेट मार्ग पर मंदिर के समीप ठेका खोला गया है तथा इसी प्रकार ऊना मार्ग पर बनखंडी के पास भी ठेका खोला गया है। जिन्हें तुरंत बंद न किया गया तो करणी सेना एवं राजपूत सभा जिला प्रशासन व पंजाब सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन करेगा। उन्होंने जिलाधीश से मांग की कि दोनों मार्गों पर नियमों के विपरीत खोले गए इन शराब के ठेकों को बंद करवाया जाएगा और मिलीभगत करके ठेका खुलवाने वालों पर कार्यवाही की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here