किसी बड़ी वारदात के इंतजार में है जिला प्रशासन:विकास हंस

sabha photo-शहर में आए दिन हो रहे लड़ाई झगड़ों में हथियारों के प्रयोग पर जताई चिंता-प्रशासन की ढील व कुछेक पुलिस वालों की मिलीभगत से अपाराधिक किस्म के लोगों के हौसले हो रहे बुलंद-
होशियारपुर। शहर में बढ़ी सहे लड़ाई झगड़े एवं हथियारों का खुलकर हो रहे प्रयोग पर चिंता प्रकट करते हुए भगवान वाल्मीकि धर्म रक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष विकास हंस की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने शहर के बिगड़ते हालातों पर गंभीर चिंतन करते हुए जिला प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की अपील की। इस अवसर पर विकास हंस ने कहा कि हाल ही के 2-4 माह में होशियारपुर में लड़ाई झगड़ों में जिस तरह से हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है वह गंभीरत चिंता का विषय है और इन घटनाओं से सबक लेते हुए जिला प्रशासन को चाहिए कि वे हथियारों के लाइसैंस जारी करने से पहले प्रार्थी की बैकग्राउंड व उसके चाल चलन संबंधी विस्तृत जानकारी हासिल करे तथा लाइसैंस जारी करते समय किसी भी तरह की सिफारिश पर ध्यान न दे। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने की सूरत में ऐसा लगता है कि प्रशासन किसी बड़ी घटना के इंतजार में है। क्योंकि ऐसी वारदात होने के बावजूद न तो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है और न ही उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई ही की जाती है ताकि भविष्य में कोई भी अपराधिक घटना को अंजाम न दे सके। हंस ने कहा कि इस प्रकार आए दिन हो रही वारदातों से लगता है कि होशियारपुर यू.पी. और बिहार की तर्ज पर अपराध की दुनिया की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक शह पर हो रहा है या अफसरशाही राजनीतिक दवाब के चलते कार्रवाई करने में असमर्थ है, या ऐसा भी कहा जा सकता है कि कुछेक पुलिस वालों की मिलीभगत से शहर के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं व आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अपराधिक किस्म के लोगों को किसी भी शर्त व दवाब पर न छोड़ा जाए ताकि शहर का माहौल शांतमयी बना रहे व कीमती जाने बचाई जा सकें। इस अवसर पर चेयरमैन सुरिंदर पाल भट्टी, विपनेश संगर, हशियार सिंह, सन्नी खोसला, आशु बड़ैच, विशाल शालू, विक्की पट्टी, सूरज नाथ, अजय कुमार लाडी, सोनू सूद, मुकेश रत्ती, रमन गुप्ता, दीपू, मनी, रमन खोसला, आकाश हंस, दीपक सैनी, नीरज टिंका सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here