हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट- रजनीश शर्मा । डीएवी स्कूल दरकोटी स्थित टौणी देवी की छात्रा सृष्टि ने शिमला में 24वीं राज्यस्तरीय ताइक्वांडो क्योरूगी एवं 14 वीं राज्यस्तरीय पुमसाई ताइकवांडो चैम्पियनशिप में 33से 45 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा कैडेट क्योरुगी एवम पूमसाई ताइक्वांडो चैंपियनशिप विशाखापट्टनम के लिए सृष्टि का चयन हुआ है। इस शानदार उपलब्धि पर पाठशाला के प्रधानाचार्य एमएस डोगरा ने सृष्टि व उसके माता-पिता को हार्दिक बधाई दी व आने वाली प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।
डीएवी स्कूल, दरकोटी की छात्रा सृष्टि ने ताइकवांडो चैम्पियनशिप में हासिल किया स्वर्ण पदक
Advertisements