लुधियाना (द स्टैलर न्यूज़)। लुधियाना में गोली चलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर सिंधी बेकरी के मालिक को पहले मोबाइल पर धमकी दी गई और उसके बाद दो हमलावरों ने बेकरी में घुसकर गोलियां चला दीं, जिसमें दुकान मालिक का बेटा व एक नौकर घायल हो गए। पुलिस ने सूचना मिलती ही नाकाबंदी कर मामले की जांच शुरु कर दी थी तथा दुकान व आसपास लगे सीसीटवी कैमरे खंगालने शुरु दिए थे।
जानकारी अनुसार लुधियाना के राजगुरु मार्किट स्थित सिंधी बेकरी के मालिक को मोबाइल पर धमकी दी गई तथा कुछ देर बाद ही दो नकाबपोश हमलावरों ने दुकान में घुसकर गोलियां चला दी। जिसमें दुकान मालिक का बेटा नवीन व एक नौकर घायल हो गए। जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इससे पहले की आसपास के लोग इकट्ठा होते उससे पहले ही हमलावर मोटरसाइकिल पर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।