मध्यप्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। गत रात्रि मध्य प्रदेश के रतलाम में गणेश उत्सव के तहत भगवान गणेश की मूर्ति पंडाल में ले जा रहे जुलूस पर पथराव किए जाने के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए और शिकायत करने गए गुस्साए लोगों पर पुलिस को लाठीचार्ज कर स्थितो को नियंत्रण करना पड़ा। एसपी राहुल कुमार के अनुसार फिलहाल हालात नियंत्रण में है तथा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टिगत रतलाम और जौरा इलाके में भारा पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार रतलाम के मोचीपुरा इलाके में गत रात्रि श्रद्धालु गणेश जी की मूर्ति पंडाल में ले जा रहे थे कि तभी अराजक तत्वों द्वारा जुलूस पर पथराव किया गया, जिसमें कुछेक के घायल होने का भी समाचार है। पथराव से गुस्साई भीड़ ने जब थाने का घेराव किया तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। उसी दौरान फिर से किसी ने पथराव किया और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। पथराव से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और पुलिस गाड़ी का भी शीशा टूट गया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा और लाठीचार्ज किया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।