नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर को खालिस्तान समर्थकों द्वारा एक बार फिर से निशाना बनाया गया। खालिस्तानी चरमपंथियों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। इस हिंसा के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ पील पुलिस ने मंदिर के बाहर सुरक्षा बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी तैनात किए है।
जिसके बाद पीएम ट्रूडो का भी बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। हर कनाडाई को अपनी आस्था को स्वतंत्रता और सुरक्षा के साथ प्रकट करने का अधिकार है। पील क्षेत्रीय पुलिस का धन्यवाद, जिन्होंने समुदाय की सुरक्षा के लिए तत्परता से प्रतिक्रिया दी और इस घटना की जांच की।’