चरस की तस्करी करना पड़ा महंगा, कोर्ट ने सुनाई 5 साल कठोर कारावास की सज़ा

leader-arrested-poppy-husk-jalandhar-police-punjab

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: (रजनीश शर्मा)। चरस तस्करी का अभियोग साबित होने पर जिला एवं सत्र न्यायधीश हमीरपुर की अदालत ने एक आरोपी को पाँच साल के कठोर कारावास और एक लाख रुपए जुर्माने का सजा के आदेश दिए हैं। दोषि द्वारा जुर्माना राशि न देने पर उसे एक साल के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदम सिंह की अदालत ने संजीव कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी गाँव माँज डाकघर मुण्डखर के खिलाफ मादक एवं नशीले पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत अभियोग साबित होने पर उक्त सजा का फैसला सुनाया है।

Advertisements

जानकारी अनुसार विजीलैंस विभाग के एस.आई. ने आरोपी को 400 ग्राम चरस के साथ पकड़ा था। अभियोजन पक्ष के अनुसार 28 अक्तूबर 2015 को नाकाबंदी के दौरान आरोपी झनियारा में चरस के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ अदालत में अभियोग चलाया था। जिला न्यायवादी सी.एस. भाटिया ने जानकारी दी कि अभियोजन पक्ष की तरफ से पैरवी करते हुए उपजिला न्यायवादी एनएस चौहान ने 11 गवाहों के बयान दर्ज करवा कर आरोपी पर अभियोग साबित किया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष की तरफ से प्रस्तुत साक्ष्यों से आरोपी के खिलाफ चरस बरामदगी का अभियोग साबित हुआ है। माननीय अदालत ने आरोपी से बरामदशुदा चरस की मात्रा व्यावसायिक होने के कारण आरोपी को पाँच साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माने की सज़ा के आदेश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here