जल सप्लाई व सैनीटेशन कर्मियों ने उपमंडल इंजी. को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। जल सप्लाई व् सैनीटेशन वर्कर्स यूनियन की बैठक स्थानीय शिमला पहाड़ी पार्क में जिला प्रधान सुखविंदर सिंह की अगवाई में हुई। बैठक के दौरान वर्कर्स ने सरकार की मुलाजि़म विरोधी नीतियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कांग्रेस सरकार की और से सत्ता में आने से पहले मुलाजि़मों से जो वायदे किए थे, अब सरकार उनको पूरा करने की बजाए मुलाजि़म विरोधी नीतियां लागू कर रही है।

Advertisements

वक्ताओं ने कहा अगर सरकार अपने वादे पूरे नहीं करती तो जत्थेबंदी को मजबूरन संघर्ष तेज़ करना पड़ेगा। इस अवसर पर यूनियन की तरफ से उप मंडल इंजीनियर को मांगों के बारे में एक मांग पत्र भी दिया गया।

इस अवसर पर सीनियर जिला मीत प्रधान मनप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह जौड़ा, बलजिंदर सिंह सैनी, महिंदर सिंह के इलावा बड़ी गिनती में वर्कर्स मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here